Jitiya Vrat 2021: पीरियड में जितिया व्रत कैसे करें | पीरियड में जितिया पूजा कैसे करें | Boldsky

2021-09-28 53

According to the Hindu calendar, every year there is a law to observe Jivitputrika Vrat on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Ashwin month. Jivitputrika Vrat is also known as Jitiya or Jiutiya Vrat. This fast starts from Saptami and continues till Navami Tithi. Women keep Jitiya Vrat for the long life of their children. This year this fast will start from 28th September and will continue till 30th September.Jitiya Vrat is observed for the long life, healthy life and happiness of the children. This fast, which lasts for three days, begins with taking a bath. The Nirjala fast is broken on the second day and the fast is broken on the third day. This year, take bath on 28th September, Nirjala fast on 29th September and fast on 30th September.

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखने का विधान है। जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया या जिउतिया व्रत भी कहते हैं। यह व्रत सप्तमी से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। जितिया व्रत को महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। इस साल यह व्रत 28 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक रहेगा। 28 सितंबर की शाम 06 बजकर 16 मिनट से आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी। यह 29 सितंबर की रात 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। अष्टमी तिथि के साथ व्रत समाप्त नहीं होगा। व्रत का पारण 30 सितंबर को किया जाएगा।

#JitiyaVrat2021

Videos similaires